Friday, December 16, 2022

70 Up! Super Human.... SuperDad

अपने पापा से आपको मिलवाता हूँ आज,

ध्यान से सुनिए खुलने वाला है राज़,

Positivity को इन्होने अपनाया और fear को रखते है out,

शांत रहना है इनकी humbleness, intellegence को मत करना doubt।

 

बचपन से ही संभाली थी परिवार की ज़िम्मेदारी,

भीड़ के धक्को और लोगो के तानो से सीखी होशियारी,

ना मनाया कभी अपना birthday ना खाई कभी hotel मे दावत,

हालात ने बहुत जल्दी सीखा दी सारे चेहरों की बनावट।

 

एक समय ऐसा था जब जेब मे पैसे नहीं थे,

आँखों में सपने हज़ारो थे पर हालात बाकी सब के जैसे नहीं थे,

ना जिया बचपन ठीक से ना मिली हिस्से की पूरी हंसी,

बिना बाप के साये के मुश्किल से संभाली zindagi.

 

पर इतनी कठिनाइयों में भी हिम्मत को कमज़ोर ना होने दिया,

खुद को भी संभाला और बेहेन भैय्या को भी ना रोने दिया,

पढ़ा भी पढ़ाया भी, ट्यूशन और बिज़नेस कर मेहनत से पैसे कमाया भी,

Fighter है आप, अपनी किस्मत को कभी सोने ना दिया.

 

आगे बढ़ने से पहले लेते है एक छोटा सा विराम,

ये picture का अंत नहीं पर यहाँ जीवन मे जुड़ गया एक नया आयाम,

1981 में विवाह के सूत्र में बांध गए माँ के साथ,

और अगले कुछ सालों में प्रकट हुए दो नन्हे मुन्ने शिशुनाथ।

 

पति और पिता की हर ज़िम्मेदारी आपने बखूबी निभाई,

चाहे डाट के चाहे मार के हमेशा सही दिशा दिखाई,

भरपूर प्यार दिया परिवार के हर सदस्य को हर पल,

वक़्त पड़ने पर आप भगवन से भी हमे छीन लाये।

जीवन के हर मोड़ पर you gave us the best of everything,

कभी कोई कमी ना होने दी हमे, हमारी life के आप हो king ,

कोई नया काम करने में लगता है डर तो याद आता है आपका वो वचन,

की गलती कर के ही सीखता है champion।

 

यूँ लिखने को तो अनगिनत है शब्द और कितने भी पन्ने है कम,

जीवन क हर पल हर मोड़ में आपके साथ है हम,

You are not the best father but better than the rest in every way ,

Just wanted to say that wish You a very happy 70th birthday !!


No comments:

Post a Comment