तीन उँगलियों
से लिखने जा रहा हूँ तीसरी पीढ़ी की कहानी,
उस शक्सियत
की है सुनानी जो है २ बच्चों की माँ और तीन की दादी नानी,
कभी ना मानती
है हार, हिम्मत से करती है face हर परेशानी,
अपनी इच्छाओं
को हरा कर भी ये हमेशा यही कहती कि घर की खुशियां है जीतन।
हमारी पढाई
का रखा आपने पूरा ध्यान,
Play
Group से 12th तक आप एक ही teacher थे जिसने दिया हमे हर subject का ज्ञान,
School मे
teachers चाहे जितने भी मिले हो महान,
आपसे
better कोई नहीं माँ जो बना दे किसी भी problem को आसान।
Advisor भी
mentor भी, हमारी हर problem को solve आप कर देते,
हमारी हर परेशानी
को हस्सी मे बदल देते पर कभी कोई फीस नहीं लेते,
School ,
Colony मे लोग तो कई थे जिनके साथ chit - chat हम करते,
पर अपने
best friends की list मे सबसे पहले आप ही का नाम भरते।
घर, नौकरी,
परिवार सबको बखूबी आप करती manage ,
All -
rounder हो आप, घर मे सब ही की मुस्कान का हो carriage ,
सब कुछ कर
क भी कभी credit नहीं लिया किसी काम का,
माँ, पत्नी,
बुआ, मामी हमेशा ख्याल रखती हो सब क जज़्बात का।
आज आपको इस
जहां मे आये सात दशक हो गए,
जाने कितने
नए किस्से बने और कितने पुराने हो गए,
बस इतना ही
मानते है हम सब आपके लिए माँ,
सिर्फ ख़ुशी
और हस्सी आये अब आपके हिस्से, जैसे सब गम, दुःख, दर्द सो गए।
यूँ कहने को
शब्द है अनगिनत और लिखने को कितने भी पैन है काम,
जीवन के हर
मोड़ पर आपके साथ है हम,
We may
never be able to express the feelings for you in words how much ever we say ,
All we
want to say today is that WISH YOU A VERY HAPPY BIRTHDAY !!
No comments:
Post a Comment