Sunday, July 15, 2012

PaGaL GuY Ki Duniya...

 अपने ऑफिस से आपको मिलवाता हूँ आज,
ध्यान से सुनिए खुलने वाला है राज़,
सीधे  नहीं, हम सारे है थोड़े से सटके,
पर कलाकारियाँ हमारी है दुनियां से हटके।।

आल्विन सर है इस परिवार में सबसे supreme,
MBA की दुनियाँ  को बेहतर बनाते रहना है उनकी dream,
अपने idea को किया materialize  बना डाला एक online MBA portal,
The first of its kind which is expected to remain immortal.

Tech. team के सदस्य देते है हमारी website को रूप और रंग,
ऐसी कोडिंग ये करते जिसे कोई ना कर पाए भंग,
एक तरफ बैठते रवि जिनके हँसी के ठहाके ऑफिस में भूकंप ले आते,
तो दूसरी तरफ है संदीप जो हमारे Maafia gang के God है कहलाते ।।
राम जी है शांतिप्रिय, web designing से इनका नाता है गहरा,
मेरठ नगर के प्रांजल है इस team का सबसे नया चेहरा ।।

Editorial team की जिम्मेवारी है सारी MBA related news को ढूँढना,
पूरे भारत के BSchools पर रहती इनकी नज़र, छोड़ते नहीं ये कोई भी कोना,
लाजवंती संभालती है Mumbai से ये section,
Her articles are so perfect that there is no any room for correction.
Delhi में है इस टीम के दो सदस्य और,
No matter how much news they have hunted, they always want more,
अपूर्व के articles आजकल नयी Website के improvements के बारे में करते है बात,
आस्था की तेज़ नज़र से चूकती नहीं कोई News, दिन हो या रात ।।

Servicing टीम का support keeps all the functions smooth,
They ensure that all deliverables are delivered as per decided rules.
गीताश्री पहुँच जाती है ऑफिस बाकी सबके जागने से भी पहले,
In managing payments & receipts account, she is better than any software of Tally.
विजया से लिया हमने सर्विसिंग का ज्ञान,
मज़ाक के समय ये रहती सबसे आगे  पर काम के समय रहती बिलकुल शांत।
बातुल है इस टीम की सबसे quiet member,
नम्रता is always seen with a smile and never in anger

अभी तक मैंने आपको 12 लोगो से मिलवाया,
Insanity का ख़िताब जिन्होंने इस ऑफिस में है पाया,
मिलवाता हूँ आपको Sales team से, जिसकी जनसँख्या है यहाँ सबसे ज्यादा,
 हर एक bschool  चले उन्नति की राह पर,यही है इस  टीम का इरादा ।।

सौमिक सर है इस टीम के commander,
This man is the king in the league of best planners,
He aims for the stars and ends up achieving something more than that,
And this is, when he says that he is a Sales guy by accident ||

  
आश्विन profession से है marketer & hobby से है rapper,
On one of his pics, he was commented that he seems to have grown only in the last 3 years।।
 प्रियंका  संभालती है K'tka region,
To travel and explore new places, she is ready in any season।।
 सुकिता की बातें रहती है very straight forward,
PG family में हम  कह सकते है इनको Dancing God।।
Sales team की silent artist है अंकिता नय्यर,
Quietly, she prospects, and then bang on the target she fires।।
सुमित  है Northern territory के specialist,
 Besides being a wonderful marketer, he's also a very good guitarist।।
ये सारे है sales टीम के मोती सुन्हेरे,
Picture अभी बाकी है मेरे दोस्त,इस टीम में है कई नए चेहरे।।
 अंकित का काम रहता है always very perfect,
मोहानीश अपनी बात साबित कर ही देता है चाहे वो wrong हो या correct।।
श्वेता बोलती है कम, करती है direct point पे बात,
सुपर्णा करती very smart work, बस patience नहीं इनके साथ।।
तनवी को nickname देना हो तो कह सकते है यहाँ की Wikipedia,
चारी ने करी चट मंगनी पट ब्याह और भग लिया Out Of India.


तो ये है हमारी छोटी सी Pagalguy की दुनियाँ,
हम रहते है सबसे आगे और इरादा है और आगे बढ़ते रहना,
सबसे आपका कराया हमने Introduction,
इस नाचीज़ को कहते है Mayank Tandon ||





Sunday, July 1, 2012

chalti ka naam ZINDAGI...

चमक  रहा है सूरज  पर  कंपकंपी भी आ रही है ,
रात हो चुकी है पर कोयल अभी भी गा रही है ,
नहीं बरस रहे मेघा बस फिज़ा ही भिगा रही है ,
ज़िन्दगी फिर भी चली जा रही है ।।


आसमाँ साफ है बस चाँदनी ही छुपी जा रही है ,
ख़ामोश है समुन्दर पर तूफान की खबर भी आ रही है ,
बर्फ गिर रही है पर गर्मी भी सता रही है ,
ज़िन्दगी फिर भी चली जा रही है ।।


कांटो पर बैठी है मधुमक्खी पर शहद भी बना रही है ,
पहाड़ पर चड़ने का जज़बा है पर उचाई भी डरा रही है ,
रेखाएँ तो साफ है पर मुक्कदर से मात खा रही है ,
ज़िन्दगी फिर भी चली जा रही है ।।


शमां रोशन है पर राह नज़र नहीं आ रही है ,
लबो पर हँसी  है पर सज़ा दिये जा रही है ,
धड़कन साथ है पर साँसे टूटे जा रही है ,
ज़िन्दगी फिर भी चली जा रही है ।।